लोज्बान

From Lojban
Jump to navigation Jump to search
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

लोज्बान एक बोलति भाषा है। इसका विकास मानव सम्वाद मे चुपे हुए अस्पष्टता को निवारण करने के लिए जागरूकता से किया गया है। अमेरिकि वैज्ञानिक पत्रिका तथा अन्य कुछ वैज्ञानिक पुस्तकों में इसका जिक्र किया गया है। इससें इस भाषा प्रसिद्ध हुआ है। पाँच दशक से ज्यादा अनॆक विशेषज्ञों एवं हजारों समर्तकॊं कि परिश्रम से इस भाषा का विकास हुआ है।


लोज्बान में अनॆक लक्षण है जो इसे विशिष्ट बनाता है:

  • लोज्बान को मानव सम्वाद मे इस्तेमाल किया जा सकता है। आगे चलकर कम्पूटर मे भी इसका प्रयॊग संभव है।
  • लोज्बान को कोई प्रादॆशिक एवं भौगॊलिक सीमा बांद नहीं सकति. उसको इस प्रकार से रूपांकित किया गया है।
  • इस भाषा का व्याकरण स्पष्ट और सरल है जो तर्क पर निर्भर है।
  • लोज्बान में शब्दॊं कि बोलि उनकें स्वरों पर आधारित है। इससें श्ब्दॊं का उ‘रण में कोई तकलीफ़ नही है।
  • अन्य भाषाऒं कि तुलना में लोज्बान सरल है और इसें सीखना आसान है।
  • लोज्बान के १३०० मूल शब्दॊं को एक दूसरे से मिलाकर लाखॊं शब्दॊं को बना सकते है।
  • लोज्बान सीधा है और इसकी व्याकरण में कोई विभिन्नता नहिं है।
  • लोज्बान को सृजनात्मक एवं सीधी सम्वाद के लिए बनाया गया है और यह भाषा इनके बीच में आनेवालि सारि कटिनायियॊं को दूर करता है।
  • लोज्बान के अनॆक उपयॊग है। वैज्ञनिकता से लेखर सृजनशीलता तक और सैद्धांतिक से लेकर प्रायोगिकता तक इस भाषा का उपयोग किया जा सकता है।

आप दिलचस्पी रखते है? इस लोज्बान भाषा का एक मिसाल देखयॆ और सुनियॆ. आप इस पन्ने को लोज्बान में लिखा हुआ देख सकते है।

लोज्बान को अभि सीखिये या उसकें बारें में और जानकारी के लिए दिया गया विवरण पुस्तिका को पढियें।

तार्किक भाषा दल

यह अन्तरजालिक पन्ना तार्किक भाषा दल के जानकारी कों रखने वाला अधिकृत भंडार है। यह दल एक लाभ-निरपॆक्ष संस्था है। सन १९८७ से यह दल इस भाषा का विकास में जुटा हुआ है।

समाचार